पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अति.पु.अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चर्तुवेदी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बाकल शिवा पाठक एंव उनकी टीम व्दारा आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग गुमशुदा लड़की को केरल से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
दिनाँक 12/06/25 को फरियादी द्वारा थाना बाकल आकर रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 14 साल 11 माह की घर से बिना बताऐ कही चली गई है कि रिपोर्ट के आधार पर थाना बाकल में अपराध क्रमांक 196/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।
दौरान विवेचना अपह्ता की पता तलाश कर आज दिनाँक 19/01/26 को अपह्ता की दस्तयाबी मानवीय व तकनीकी साधनों की सहायता से कोझीकोड केरल से की गई और अपह्ता को परिजनो के सुपुर्द किया गया । अपह्ता ने माता-पिता के डाटने पर गुस्सा होकर अपने गांव के लोगों के साथ केरल मजदूरी पर चले जाने की बात बताई ।
नाबालिग गुमशुदा की दस्तयाबी कार्यवाही मे विशेष भूमिका – थाना प्रभारी शिवा पाठक , सउनि अजय सिंह, प्र.आर. शिव सिंह ,आर. रोहित सिंह थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।
थाना बाकल
पुलिसवाला पत्रिका समाचार
जितेंद्र मिश्रा कटनी ✍️

