धमतरी
धमतरी: एंबुलेंस संचालकों की बैठक, सुरक्षा मानकों को लेकर पुलिस और परिवहन विभाग सख्त
जिले में मरीजों की सुरक्षा और सड़क सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर स्पष्ट निर्देश दिए कि नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रमुख निर्देश और सख्ती:
फिटनेस और मानक: बिना वैध दस्तावेज, फिटनेस सर्टिफिकेट और आवश्यक उपकरणों के एंबुलेंस का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस: एएसपी ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि कोई भी चालक नशे की हालत में वाहन चलाते मिला, तो उस पर और संचालक पर कठोर वैधानिक कार्यवाही होगी।
मरीज की सुरक्षा सर्वोपरि: एंबुलेंस को आपातकालीन सेवा बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी खामी या लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती है।
संयुक्त जांच: परिवहन विभाग के आरटीओ निरीक्षक और पुलिस टीम समय-समय पर एंबुलेंस की फिटनेस और मानकों की जांच करेगी।
बैठक में एएसपी श्री शैलेन्द्र कुमार पांडेय, डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, आरटीओ निरीक्षक कुंजाम एवं यातायात प्रभारी सहित जिले भर के एंबुलेंस संचालक उपस्थित रहे। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि आम नागरिकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़

