इस वृक्षारोपण अभियान में पात्रा के 100+ कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह पहल रायपुर सीएसआर समिति के सहयोग से, हमारी एमडी लक्ष्मी एम मैडम, प्रीति मैडम के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस अभियान का नेतृत्व मोहम्मद अवैस रज़ा ने किया, जिनके साथ उनकी समर्पित टीम — प्रकाश लहरे, एकता सुरेंद्र, वैभव जोशी, प्रियंका साहा और शीला — का विशेष योगदान रहा।
इस पहल के माध्यम से हमारा उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना, समाज को कुछ वापस देना और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित व स्वस्थ भविष्य का निर्माण करना है।
रिपोर्ट:मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ;पुलिसवाला न्यूज़


