पवई गोलीकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार
घटना में लिप्त आलाजरब अवैध देसी पिस्टल मय कारतूस बरामद
दिनांक 15/01/26 को फरियादी मोहम्मद रहीस पिता जुमराती मोहम्मद उम्र 50 साल निवासी ग्राम ककरहटी ने ऐसी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जब वह अपनी बहिन सबीना अख्तर की ससुराल ग्राम कृष्णगढ़ थाना पवई गया हुआ था तभी जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर उसकी बहन के देवर अफजल उर्फ रानू खान ने जान से मारने की नीयत से सामने से कट्टे से फायर करके उसके पेट में गोली मार दी गई है जो बाहर नहीं निकली है पेट में फंसी हुई है फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना पवई में अपराध क्रमांक 25/26 धारा 109(1) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । प्रकरण अत्यंत गंभीर प्रकृति का होने से पन्ना पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती भावना दांगी के द्वारा थाना प्रभारी पवई निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार को तत्परता के साथ आरोपीगणों को पकड़ने के लिए आदेशित किया गया था जिसके पालन में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के नेतृत्व में एक टीम घटित की गई जिनके द्वारा घटना से संबंधित साक्ष्यों का संकलन किया गया एवं घटना में लिप्त आरोपी अफजल उर्फ रानू खान पिता सत्तार खान निवासी ग्राम कृष्णगढ़ थाना पवई एवं एक अन्य सह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है घटना में लिप्त आलाजरब एक नग पिस्टल मय कारतूस , प्लास्टिक का पाइप मोटरसाइकिल आदि बरामद कर लिया गया है । माननीय न्यायालय के आदेश से दोनों आरोपियों को उप जेल पवई न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है वहीं दूसरी ओर घायल रहीस मोहम्मद की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
उल्लेखनीय भूमिका – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार , उप निरीक्षक एम एल कोल , सउनि आनंद मोहन मिश्रा , प्रधान आरक्षक सुरेंद्र प्रजापति , प्रधान आरक्षक अनिल गर्ग , महिला आरक्षक खुशबू सिंह ,आरक्षक विनय सिंह, आरक्षक राहुल अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
((अजयगढ़ से अमन कुमार की खास रिपोर्ट ))

