पावर प्लांट को बरगी जलाशय का पानी देने का विरोध करेगी साध्वी प्रजा गोस्वामी और पूर्व के मध्यप्रदेशके तत्कालीन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान में केदारपुर के हाई स्कूल ग्राउंड में घोषणा की थी की मैं बरगी डैम के ऊपर से आ रहा हूं वहां जल्द ही जल भरा है हम आपके क्षेत्र को जल्द ही सर्वे का बजट पारित कर सर्वे करा कर लिफ्ट इरीगेशन से 30 साल पुरानी मांग को पूरे करेंगे और उन्होंने अभी तक घंसौर क्षेत्र के 246 ग्रामों में जल आपूर्ति नहीं की जिससे लोग बड़ी मात्रा में पलायन हो जाते है यह क्षेत्र पूरा आदिवासी क्षेत्र है और लोगों के पास 5 से 10 एकड़ की भूमि सिंचाई की अभाव में अपनी तीनों फसल नहीं ले पाते एवं किसानों को अपनी लागत का दोगुना मूल भी नहीं मिल पाता इसलिए लोग मजदूरी करने बाहर चले जाते हैं और कुछ लोग बेरोजगार घूमते हैं इन्हीं सब समस्याओं से सिंघानपुरी पाटन से केदारपुर पौड़ी को ही होते हुए मैं घंसौर पहुंची लोगों से जगह-जगह मिली जानकारी में पाया कि क्यों ना इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा धर्म का काम किया जाए किसान यदि संपन्न होगा तो धर्म कर्म में और अच्छे से भागीदारी ले पाएगा खेतों में किसानों को पानी पहुंचने में मदद करना भी बहुत बड़ा धर्म का काम है अतः हमारे सभी हिंदू सनातनी आर्थिक रूप से उन्नत बनेंगे तो भी धर्म की रक्षा अच्छे से कर पाएंगे इन्हीं सब विचारों को मैंने आज ज्ञापन के माध्यम से यहां की जनपद अध्यक्ष और अन्य प्रतिनिधियों से यापन दिलवाया और सरकार को 24 घंटे का समय मेरे ज्ञापन पत्र में दिया गया है शासन ने 24 घंटे के अंदर बजट प्रस्ताव पारित नहीं किया तो मैं 18 जनवरी से जनपद के सामने धार्मिक अनुष्ठान करते हुए धरना प्रदर्शन करूंगी जो विज्ञापन पत्र में दे दिया गया है और इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
सिवनी घंसौर से संदीप जयसवाल कीरिपोर्ट

