इंदौर
भोपाल का तस्कर अबान शकील मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) सहित अंतर्राज्यीय गिरोह के 03 और गिरफ्तार
थाना कनाडिया पुलिस ने दिनांक 12 जनवरी 2026 को आरोपी अबान शकील को एमडी ड्रग्स के साथ पकडा था, आरोपी को न्यायालय से पीआर प्राप्त कर पूछताछ करने पर एक अन्य तस्कर वैभव उर्फ बाबा शर्मा की जानकारी मिली,, थाना कनाडिया पुलिस जब क्षेत्र में गस्त कर रही थी तभी एक बिना नम्बर की इको स्पोर्ट्स कार डीपीएस स्कूल बायपास के पास खड़ी दिखी,,तो पुलिस जब कार के नजदीक गई तो कार में बैठे
उक्त कार चालक भागने का प्रयास करने लगा,, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया ,,उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की पैकेट बरामद हुई, पूछताछ करने पर अपना नाम वैभव उर्फ अरुण उर्फ बाबा शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी महालक्ष्मी नगर इंदौर बताया,, कार में बैठी हुई दोनों युवती रिशु झा और अलीशा मसीह की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स के पैकेट मिले,, पकड़ी गई रिशु झा उर्फ नेहा ने बताया कि वह मूलत अंधेरी ईस्ट मुंबई में रहती है,, आरोपी बाबा के साथ बड़े बड़े क्लब बार की पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करती है,
, अलीशा मसीह उर्फ जैनी ने बताया बह रतलाम जिले की रहने वाली है आरोपी के साथ क्लब पार्टियों में जाकर युवाओ को महंगी कीमत पर एमडी ड्रग्स की पुड़ियां बनाकर देती हैं ,,बाबा शर्मा के तार गोवा के कई क्लब पार्टियो अन्य प्रदेशों से भी जुड़े हुए है ,, इंदौर शहर के कई क्लबों में बार में यह युवतियों आसानी से ड्रग्स सप्लाई कर देती हैं,
, अबान शकील भोपाल के एक स्कूल का प्रिन्सीपल होकर लग्जरी लाईफ स्टाईल का शौकीन ओर ड्रग्स की तस्करी भी करता है,,आरोपी अभान शकील से 5.15 ग्राम
2. बाबा उर्फ वैभव शर्मा 5.1 ग्राम
3. नेहा उर्फ रिशु 2.5 ग्राम
4. अलीशा उर्फ जैनी मसीह 3.24 ग्राम
अब तक कुल जप्त MD ड्रग 15.95 ग्राम
1. महेन्द्रा कंपनी की थार गाडी
2. फोर्ड कंपनी की ईको स्पोर्ट
कुल 32 लाख रूपये की सामग्री ड्रग्स सहित जब्त कर कानूनी कार्यवाही जेल भेजा
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा इंदौर

