छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस ने निकला पैसे वसूलने वाले युवकों का जुलूस
कोतवाली थाना अंतर्गत लोगों को डरा धमकाकर उनसे वसूली करने वालो को पुलिस द्वारा आज सबक सिखाया गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों का जूलूस निकालकर उन्हें न्यायालय पेश किया। जानकारी में सहायक उप निरीक्षक नारायण बघेल ने बताया कि आदतन अपराधी अभिषेक गुप्ता निवासी कुकड़ा जगत एवं महेश उर्फ पप्पू चंद्रवंशी निवासी सोनपुर मल्टी द्वारा लोगों को डरा धमकाकर उनसे अवैध वसूली करने की सूचना प्राप्त हुई थी। ऐसे में गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि अभिषेक यादव के पुराने कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं।
ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला PRESS _अमित मिश्रा

