इंदौर
सड़क दुर्घटना में बेहोश हुई युवती को यातायात पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया दिनांक 14/01/2026 को शाम 7:30 बजे के लगभग पलासिया चौराहा पर एक युवती अचानक वाहन से गिरकर बेहोश हो गई, वहां पर मौके पर तैनात यातायात पुलिस के आरक्षक संजीत एवं महिला आरक्षक पूनम ने तत्काल युवती को अपने वाहन से एम.वाय.एच. अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया,, पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए युवती के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई, जिससे वे समय रहते अस्पताल पहुंच सके। समय पर मिली सहायता के कारण युवती की हालत में सुधार है
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा इंदौर


