ललितपुर
अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया 1 टेबलेट, 1 इनवर्टर व बैटरी, 1 साउण्ड व माइक को किया गया बरामद ।
ललितपुर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 12/2026 धारा 331(2)/305(A)/ 317(2) BNS में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त रविन्द्र यादव पुत्र ईश्वरीय यादव उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम धमकना थाना तालबेहट जनपद ललितपुर को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण – वादिया मुकदमा द्वारा थाना तालबेहट पर अज्ञात चोर द्वारा प्राथमिक विद्यालय से इनवर्टर, स्पीकर, बैट्री, टैबलेट व पैन्सिल के डिब्बे चोरी कर ले जाने के संबंध में सूचना दी गयी थी । सूचना के आधार पर थाना तालबेहट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थी । गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज, सर्विलांस (टेक्निकली/मैनुअली) के आधार पर प्रकाश में आये 01 अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- रविन्द्र यादव पुत्र ईश्वरीय यादव उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम धमकना थाना तालबेहट जनपद ललितपुर ।
बरामदगी का विवरण
1- 01 अदद टेबेलेट लावा कम्पनी,
2- 01 अदद इनवर्टर, बैटरी माइक्रोटेक कम्पनी
3- 01 अदद साउण्ड
4- 01 अदद माइक
5- 01 अदद कटर(लोहा), 01 अदद ड्रिल मशीन, 01 अदद हथौड़ी
गिरफ्तारी करने वाली टीम
- प्र0निरी0 मनोज मिश्रा थाना तालबेहट जनपद ललितपुर मय टीम ।
रिपोर्टर अटल बिहारी टोटे

