बहोरीबंद थाना प्रभारी झूठे मामले में फसाने की देते हैं धमकी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई शिकायत
कटनी मध्य प्रदेश
बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम पटना निवासी विनय कुमार पटेल पिता गोविंद पटेल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी में आवेदन देते हुए बहरीबन थाना प्रभारी अखिलेश दहिया के ऊपर आरोप लगाए हैं कि थाना प्रभारी द्वारा उन्हें झूठे मामले में फंसने की धमकी दी जाती है विभिन्न माध्यमों से प्रताड़ित कर रहे हैं
शिकायतकर्ता विनय पटेल की शिकायत अनुसार दिनांक 5.1.2026 को शाम करीब 7-8 बजे में आवेदक अपने ड्राइवर को लेकर गाड़ी में पीछे बैठकर अपना इलाज करवाने अपने घर से अपनी मोटर साइकिल से शासकीय अस्पताल बहोरीबंद जा रहा था जैसे ही स्लीमनाबाद रोड चौराहा पहुंचा तभी थाना प्रभारी अपने अन्य कर्मचारियों के साथ बीच रास्ते में वाहन को रोके और मेरे से 10000/-रू. की मांग करने लगे बोले कि अगर पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारे उपर शराब डालकर झूठा धारा 185 बी.एन.एस. का मुकदमा बना देंगे।मेरे पास पैसे देने के लिये नहीं थे मैंने अनावेदक से कहा कि मैं अपना इलाज करवाने जा रहा हूं मेरे पास इतने पैसे भी नहीं है तो अनावेदक मेरे साथ गंदी गंदी गालियां देकर अपमानित
करने लगे व मेरी गाड़ी की चावी निकालकर मेरे गाड़ी को थाने ले गये थे जिसकी शिकायत मैंने सी एम हेल्प लाइन नं. 181 में दिनांक 5.1.2026 एवं 6.1.2026 को की थी। इसके बाद भी इन शिकायतों की सुनवाई अभी तक नहीं हुई है।
अनावेदक ने थाना प्रभारी के रूप में बहोरीबंद पदस्थ जिसकी मैंने शिकायत की है उसी दिन से मेरे उपर दवाब बनाया जा रहा है कि शिकायत वापस ले लो नहीं तो तुम्हारे उपर और भी झूठे मुकदमें बनाकर जेल भेज देंगे। मैं एक ग्रामीण परिवेश का सभ्य नागरिक हूं जब से मुझे अनावेदक द्वारा प्रताड़ित किया गया है तबसे मैं एवं मेरा पूरा परिवार भयभीत है मेरे साथ अनावेदक कोई भी गंभीर वारदात घटित कर सकते हैं।
शिकायतकर्ता द्वारा एसपी कार्यालय में आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कर कर थाना प्रभारी के ऊपर कार्यवाही की मांग की है
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी

