कटनी
बहोरीबंद विकासखंड मुख्यालय में शनिवार को राज्य शासन के निर्देशों का पालन करते हुए विकासखंड स्तर पर शासकीय कन्या शाला बहोरीबंद में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें कुआं, बहोरीबंद, कूड़ा, बाकल के जन शिक्षा केदो से चयनित हुए विद्यार्थियों न विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं पर्यावरण जैसे विषयों को लेकर पाइथागोरस प्रमेय, गणित अंकों पर आधारित मॉडल, हाइड्रो चक्र, जल संरक्षण ,फसल चक्र, सौरमंडल, यातायात व्यवस्था, भूकंप एवं ज्वालामुखी जैसे विषयों पर आकर्षण मॉडल तैयार कर प्रस्तुत किये । विकासखंड स्तर पर चयनित मॉडल प्रदर्शनी जिला स्तर पर अपने मॉडलों का प्रदर्शन करेंगे जिला स्तर पर चयनित मॉडल संभाग एवं राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने सम्मिलित होंगे विकासखंड में प्रदर्शनी के निरीक्षण एवं बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज गर्ग एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रशांत मिश्रा ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया एवं बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उनके उत्साह को बढ़ाया। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन स्थल की प्रधानाध्यापक संध्या शर्मा का विशेष सहयोग रहा, निर्णायक मंडल में स्मृति नोग्रहियां ,कविता बारस्कर, राकेश विश्वकर्मा, राम विशाल राय शामिल रहे, कार्यक्रम में अमित पांडे, रघुवीर सिंह ठाकुर, दिनेश तिवारी, रत्नेश बडगैयां, बाबूलाल सोनी ,ओम प्रकाश दाहिया, जयप्रकाश चक्रवर्ती, नफीस खान सहित विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे ।
पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट की रिपोर्ट


