रायपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने दी ई-ऑफिस प्रणाली को गति, अवैध उत्खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
रायपुर, 06 जनवरी 2026 – जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में समय-सीमा (TL) की महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने जिले के प्रशासनिक कामकाज में पारदर्शिता और गति लाने के लिए ई-ऑफिस प्रणाली और ई-अटेंडेंस पर विशेष जोर दिया।
ई-ऑफिस से होगा फाइलों का त्वरित निराकरण
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 01 जनवरी 2026 से ई-ऑफिस प्रणाली लागू हो चुकी है। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि:
सभी विभाग जल्द से जल्द पोर्टल पर ऑनबोर्ड हों।
फाइलों का आवागमन और निराकरण अनिवार्य रूप से ऑनलाइन माध्यम से किया जाए।
प्रशासनिक कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो और पारदर्शिता बनी रहे।
अवैध उत्खनन और कब्जों पर चलेगा डंडा
बैठक के दौरान कलेक्टर ने कड़े तेवर दिखाते हुए अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए:
राजस्व और खनिज विभाग को अवैध उत्खनन की शिकायतों पर तत्काल और कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा गया है।
नगरीय निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि शहर में अवैध कब्जों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जाए।
शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई।
”हमारी प्राथमिकता जनहित से जुड़े कार्यों का समयबद्ध और पारदर्शी निराकरण करना है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” — डॉ. गौरव सिंह, कलेक्टर, रायपुर
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
इस उच्च स्तरीय बैठक में प्रशासनिक तालमेल सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, डीएफओ श्री लोकनाथ पटेल समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

