धमतरी:
5 लाख की इनामी महिला नक्सली कमांडर ने किया आत्मसमर्पण
धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति और पुलिस के बढ़ते दबाव से प्रभावित होकर सक्रिय महिला नक्सली भूमिका उर्फ गीता (37 वर्ष) ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। नगरी एरिया कमेटी की सदस्य और गोबरा एलओएस कमांडर के रूप में सक्रिय भूमिका पर शासन द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
प्रमुख बिंदु:
सक्रियता: आत्मसमर्पित नक्सली वर्ष 2005 से संगठन में सक्रिय थी और लंबे समय तक सीसीएम (CCM) संग्राम की गार्ड रही है।
समर्पण का कारण: माओवादी विचारधारा से मोहभंग, संगठन में भेदभावपूर्ण व्यवहार और पारिवारिक जीवन से वंचित रहने के कारण उसने मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।
आपराधिक रिकॉर्ड: भूमिका वर्ष 2010 से 2025 के बीच छत्तीसगढ़ और ओडिशा के विभिन्न जिलों (महासमुंद, बीजापुर, गरियाबंद और धमतरी) में हुई कई मुठभेड़ों में शामिल रही है।
प्रोत्साहन: समर्पण के तत्काल बाद शासन की नीति के तहत उसे 50,000 रुपये की प्रारंभिक प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे ‘सिविक एक्शन प्रोग्राम’ और लगातार ऑपरेशनों के कारण नक्सलियों के आधार स्तंभ डगमगा रहे हैं। पुलिस ने अन्य सक्रिय नक्सलियों से भी हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने की अपील की है।
रिपोर्ट मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़

