गरियाबंद:
शोभा के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख सामान छोड़ भागे नक्सली
गरियाबंद | जिला पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। थाना शोभा क्षेत्र के घने जंगलों में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों का पलड़ा भारी रहा, जिसके बाद नक्सली अपना सामान छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए।
खुफिया सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई
पुलिस को सटीक जानकारी मिली थी कि धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के करीब 8 से 10 माओवादी शोभा के जंगलों में छिपे हुए हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर स्थित इस क्षेत्र में जिला पुलिस (E-30), 207 कोबरा बटालियन, और 65 व 211 बटालियन सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम सर्चिंग पर रवाना की गई।
घात लगाकर किया हमला, मिला कड़ा जवाब
5 जनवरी 2026 की शाम जब सुरक्षाबल जंगल में आगे बढ़ रहे थे, तभी माओवादियों ने जवानों की हत्या और हथियार लूटने के इरादे से उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले का सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से जवाब दिया। जवानों की जवाबी कार्रवाई को देखते हुए नक्सली बैकफुट पर आ गए और शाम के अंधेरे व पहाड़ी क्षेत्र का लाभ उठाकर घने जंगलों में गायब हो गए।
तलाशी अभियान में मिली सामग्री
मुठभेड़ थमने के बाद जब इलाके की सर्चिंग की गई, तो घटनास्थल से नक्सलियों के दैनिक उपयोग की भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुई, जिसे सुरक्षाबलों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। वर्तमान में क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है।
पुलिस की अपील: मुख्यधारा में लौटें
गरियाबंद पुलिस ने सक्रिय नक्सलियों से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। समर्पण के लिए किसी भी थाने, चौकी या कैंप में संपर्क किया जा सकता है।
संपर्क सूत्र:
आत्मसमर्पण और सहायता के लिए नक्सल सेल गरियाबंद के मोबाइल नंबर 94792-27805 पर संपर्क किया जा सकता है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़
Trending
- शादी का झांसा देकर ठगी और ब्लैकमेल करने वाला फर्जी डॉक्टर नोएडा से गिरफ्तार
- अयोध्या धाम में ‘श्री राम मंदिर’ स्थापना के दो वर्ष पूर्ण: रायपुर में शिवसेना (UBT) ने निकाली भव्य ‘हिंदुत्व की जोत’ रैली
- सांदीपनि स्कूल छतवई के हॉस्टल निर्माण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
- धमतरी में नक्सलियों को बड़ा झटका: 47 लाख के 9 इनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू: संजीव शुक्ला बने शहर के पहले पुलिस कमिश्नर
- रायपुर: संत गाडगे महाराज जयंती की तैयारियों को लेकर रजक समाज ने कसी कमर, धर्मपुरा में जुटी भारी भीड़
- ग्राम पंचायत उमरियापान में कथित फर्जीवाड़े के आरोप, बिना सील-हस्ताक्षर के बिलों से भुगतान पर उठे गंभीर सवाल
- जंगली जानवर बना बाइक सवार युवक की मुसीबत

