छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: चाइनीज मांझे के 33 बंडल जब्त,आरोपी गिरफ्तार*
छिंदवाड़ा में जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। टीआई आशीष धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस ने कुमारी मोहल्ले में दबिश देकर आरोपी जितेंद्र यादव को रंगे हाथों पकड़ा। तलाशी के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के 33 बंडल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। टीआई ने सख्त चेतावनी दी है कि जानलेवा मांझा बेचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आम जनता से इस जानलेवा मांझे का उपयोग न करने की अपील की है।
#ChhindwaraPolice #ActionAgainstManjha #ChineseManjhaBan #PublicSafety #ChhindwaraNews
ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

