बिलासपुर
सड़क सुरक्षा के लिए बिलासपुर की ‘जागरूकता दौड़’: कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों ने एरोबिक्स व वाकाथन के जरिए दिया यातायात नियमों का संदेश
भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, बिलासपुर जिले में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पुलिस परेड मैदान में स्वास्थ्य, मनोरंजन और जागरूकता का एक अनूठा संगम देखने को मिला, जहाँ जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने आम जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर यातायात सुरक्षा का संकल्प लिया।
प्रमुख उपस्थिति एवं नेतृत्व
इस गरिमामयी आयोजन में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज की:
श्री संजय अग्रवाल (जिलाधीश एवं जिला दंडाधिकारी)
श्री प्रकाश सर्वे (नगर निगम कमिश्नर)
श्रीमती अर्चना झा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण)
श्री रामगोपाल करियारे (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात)
श्री शिव चरण परिहार (डीएसपी)
श्री मोहल्ले (एसडीओपी, मस्तूरी)
श्री उमाशंकर पांडे (मास्टर ट्रेनर) एवं अन्य अधिकारीगण।
वाकाथन और जुंबा से जन-जागरूकता
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस परेड मैदान से हुआ। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में हजारों नागरिकों, स्वयं सहायता समूहों और सामाजिक संगठनों ने ‘वाकाथन’ में हिस्सा लिया। यह रैली शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरी, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव और यातायात नियमों के पालन के प्रति प्रेरित करना था।
वाकाथन के पश्चात पुलिस परेड मैदान पर ही एरोबिक्स और जुंबा डांस का आयोजन किया गया। संगीत की धुन पर अधिकारियों और नागरिकों ने एक साथ व्यायाम कर यह संदेश दिया कि एक स्वस्थ मस्तिष्क और सजग शरीर ही सुरक्षित ड्राइविंग के लिए अनिवार्य है।
आगामी कार्यक्रम: 05 जनवरी को लघु फिल्म का प्रदर्शन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान के तहत कल, 05 जनवरी को शहर के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों पर आधारित लघु फिल्में दिखाई जाएंगी और शहर के प्रमुख स्थलों पर बैनर-पोस्टर के माध्यम से सुरक्षा संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
प्रशासन की अपील: बिलासपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लें और हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने की शपथ लें।
रिपोर्ट :
ब्यूरो चीफ शंकर अघिजा
क्राइम रिपोर्टर राजा जनक्यानी

