धमतरी
धमतरी पुलिस की नई पहल: जवानों को सिखाए सुरक्षित निवेश और वित्तीय अनुशासन के गुर
पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन में आज पुलिस कंट्रोल रूम धमतरी में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए ‘वित्तीय सशक्तिकरण’ पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जवानों को उनकी मेहनत की कमाई का सही नियोजन कर भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यशाला की मुख्य बातें:
विशेषज्ञों का मार्गदर्शन: बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक (GM) श्री दिवाकर सिंह और म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों ने निवेश के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी।
सुरक्षित निवेश के विकल्प: जवानों को SIP, म्यूचुअल फंड, PPF, और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जैसे सुरक्षित माध्यमों के लाभ बताए गए।
आयकर एवं रिटायरमेंट प्लानिंग: विशेषज्ञों ने टैक्स सेविंग, बेहतर रिटर्न और रिटायरमेंट के बाद की आर्थिक आजादी पर विस्तार से चर्चा की।
धोखाधड़ी से बचाव: निवेश के नाम पर होने वाले साइबर फ्रॉड और वित्तीय जोखिमों के प्रति भी सतर्क किया गया।
एसपी श्री सूरज सिंह परिहार का संदेश:
“अनुशासन केवल ड्यूटी तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि यह हमारे वित्तीय जीवन में भी अनिवार्य है। सही समय पर किया गया छोटा निवेश भविष्य की बड़ी जरूरतों (बच्चों की पढ़ाई, विवाह, मकान) के लिए मजबूत आधार बनता है।”
उपस्थित अधिकारी:
कार्यशाला में एएसपी श्री मणिशंकर चन्द्रा, सीएसपी श्री अभिषेक चतुर्वेदी सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा। जवानों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अपने परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
रिपोर्ट मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़
Trending
- शादी का झांसा देकर ठगी और ब्लैकमेल करने वाला फर्जी डॉक्टर नोएडा से गिरफ्तार
- अयोध्या धाम में ‘श्री राम मंदिर’ स्थापना के दो वर्ष पूर्ण: रायपुर में शिवसेना (UBT) ने निकाली भव्य ‘हिंदुत्व की जोत’ रैली
- सांदीपनि स्कूल छतवई के हॉस्टल निर्माण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
- धमतरी में नक्सलियों को बड़ा झटका: 47 लाख के 9 इनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू: संजीव शुक्ला बने शहर के पहले पुलिस कमिश्नर
- रायपुर: संत गाडगे महाराज जयंती की तैयारियों को लेकर रजक समाज ने कसी कमर, धर्मपुरा में जुटी भारी भीड़
- ग्राम पंचायत उमरियापान में कथित फर्जीवाड़े के आरोप, बिना सील-हस्ताक्षर के बिलों से भुगतान पर उठे गंभीर सवाल
- जंगली जानवर बना बाइक सवार युवक की मुसीबत

