छिंदवाड़ा में इंदौर जैसा पानी का खतरा! पानी की लाइनें गटर–नालियों के बीच
इंदौर में दूषित पानी से मौतों के बाद अब छिंदवाड़ा नगर निगम की नींद खुली है।
जांच में सामने आया कि रामबाग–लालबाग जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में 20 साल पुरानी पाइपलाइनें नालियों और गटर के बीच से गुजर रही हैं — जहां साफ पानी और गंदगी के बीच बस एक टूटन का फासला है।
PG कॉलेज रोड की सरकारी मल्टी (IHSDP योजना)
करीब 200 परिवार, चारों ओर सीवरेज और कचरा — वहीं से पीने के पानी की सप्लाई।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आरोप: कई जगह सीवरेज लाइन फूटी, दूषित पानी मिलने का बड़ा खतरा।
पुलिस लाइन की पानी टंकी खुली मिली
सालों से सफाई नहीं! अब आज से सभी टंकियों की सफाई अभियान शुरू।
निगम हरकत में
शनिवार को रामबाग में विशेष सर्वे, आधा दर्जन से ज्यादा लीकेज तुरंत सुधारे गए।
गंदे पानी की शिकायतों से हेल्पलाइन लगातार बजती रही।
ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

