रायपुर
साल के अंतिम दिन पुलिस विभाग में हुए ट्रांसफर: रायपुर एसएसपी ने जारी की पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची
वर्ष 2025 के विदाई के साथ ही रायपुर पुलिस महकमे में एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने एक व्यापक आदेश जारी करते हुए जिले के पुलिस अधिकारियों को नए थानों की जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
तीन थानों को मिले नए कप्तान
इस फेरबदल का सबसे प्रमुख केंद्र शहर के तीन महत्वपूर्ण थाने रहे, जहाँ नए प्रभारियों की तैनाती की गई है:
कोतवाली थाना: सतीश सिंह गहरवार अब कमान संभालेंगे।
कबीर नगर थाना: एस.एन. सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।
गंज थाना: सुनील दास नए थाना प्रभारी होंगे।
ट्रैफिक विभाग: भावेश गौतम को ट्रैफिक टीआई नियुक्त किया गया है।
सूची में शामिल अधिकारी
प्रशासनिक कसावट के उद्देश्य से किए गए इस फेरबदल में अधिकारियों का विवरण इस प्रकार है:
निरीक्षक (TI): 4 अधिकारी
उप-निरीक्षक (SI): 18 अधिकारी
सहायक उप-निरीक्षक (ASI): 37 अधिकारी
नए साल की शुरुआत से पहले इसे पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद माना जा रहा है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

