रायपुर
रायपुर: हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर रायपुर के समीप उरकुरा क्षेत्र में ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) लाइन अचानक टूट जाने से रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। इस तकनीकी खराबी के कारण कई एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंसी हुई हैं।
रेलवे की कार्रवाई: सूचना मिलते ही रेलवे का तकनीकी दल मौके पर पहुँच गया है और मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

देरी की संभावना: अधिकारियों के अनुसार, लाइन को पूरी तरह ठीक होने में कुछ घंटों का समय लग सकता है, जिसके बाद ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो पाएगा।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव

