मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बरेला मर्डर केस के 07 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल 12 जेल दाखिल
मुंगेली/जरहागांव: ग्राम बरेला में जमीन विवाद को लेकर हुए राजकुमार धुरी के सनसनीखेज अपहरण और हत्याकांड में जरहागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में फरार चल रहे 07 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बड़ी उपलब्धि के बाद मुंगेली पुलिस अधीक्षक (SP) श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) लेकर पूरे मामले का खुलासा किया और विस्तृत जानकारी साझा की।
पुरानी रंजिश का नतीजा: 26 दिसंबर को जमीन विवाद के चलते आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से पंजाब नेशनल बैंक परिसर से 21 वर्षीय राजकुमार धुरी का अपहरण किया था। आरोपियों ने ठकुरीकापा नर्सरी ले जाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
फरार आरोपियों की धरपकड़: मामले में पहले ही 5 आरोपी जेल भेजे जा चुके थे। शेष फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तकनीकी सहायता और मुखबिरों का जाल बिछाया। आज पकड़े गए आरोपियों में मुख्य साजिशकर्ता प्रदीप उर्फ छोटू साहू सहित कुल 7 लोग शामिल हैं।
ऐसे पकड़े गए आरोपी: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी घटना के बाद रायपुर, दुर्ग, नागपुर और कोरबा भाग गए थे। जब वे वापस बरेला की ओर आ रहे थे, तब घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल i20 कार, नेक्सॉन कार, एक्टिवा और डंडा बरामद किया गया है।
कठोर कानूनी कार्रवाई: आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस (BNS) की हत्या, अपहरण और आपराधिक षडयंत्र जैसी गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
एसपी की टीम को सराहना:
एसपी भोजराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस अंधे कत्ल और अपहरण की गुत्थी सुलझाने वाली जरहागांव पुलिस और सायबर सेल की टीम की सराहना की। उन्होंने स्पष्ट किया कि अन्य फरार आरोपियों और उन्हें पनाह देने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

