थाना उमरियापान पुलिस ने पकड़ा 52 ताश पत्तो पर हार जीत का दाव लगा रहे जुआडियों को
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा
द्वारा चलाये जा रहे शिकंजा अभियान के दौरान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में उमरियापान पुलिस द्वारा दिनांक 26.12.2025 को जुर्म अपराध पतासाजी कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम परसेल में खेल मैदान के पास कुछ व्यक्ति स्ट्रीट लाईट के लाईट में ताश पत्तो पर रुपये पैसो में हारजीत का दाव लगा कर जुआ मन्ना खेल रहे है मुखबिर से प्राप्त सूचना पर खेल मैदान के पास परसेल में घेराबंदी कर जुआ रेड की कार्यवाही की गई, जिसमे मौके पर जुआ खेल रहे 01. अरविन्द्र कुमार पिता इन्द्र कुमार कुर्मी उम्र 37 साल निवासी कंचनारी थाना मझगवां जिला जबलपुर, 02. दीपक राय पिता वैजनाथ राय उम्र 45 साल निवासी ग्राम देवरी सतधारा थाना मझगवां जिला जबलपुर 03. दीपक राय पिता वीरचंद्र राय उम्र 37 साल निवासी ग्राम कुम्ही सतधारा थाना मझगवां जिला जबलपुर 04. आकाश कुमार पिता सुनील कुमार तिवारी उम्र 18 साल निवासी ग्राम परसेल थाना उमरिया पान 05. शनि पिता धर्मेन्द्र वंशकार उम्र 19 साल निवासी ग्राम परसेल थाना उमरिया पान जिला कटनी को पकड़ा गया। जिनके पास व फड से 52 ताश पत्ते व कुल 4750 रुपये मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहक कार्यवाही की गई।
पुलिस कार्यवाही में विषेष भूमिका उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप.नि. दिनेश तिवारी, प्रआर, 618 जितेन्द्र सिंह, प्र.आर. 503 अजय सिंह, आर. 645 योगेश पटेल आर. 231 रोहित झारिया, आर.क. 745 मनोज कुम्हरे, आर. 233 जगन्नाथ सिंह, आर. 645 योगेश पटेल की विशेष भूमिका रही।
जितेंद्र मिश्रा

