छिंदवाड़ा शिक्षा विभाग का BAC रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
CM हेल्पलाइन शिकायत बंद कराने के बदले मांगे थे ₹10,000
जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप
छिंदवाड़ा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए लोकायुक्त टीम ने अमरवाड़ा विकासखंड में पदस्थ ब्लॉक एकेडमिक कोऑर्डिनेटर (BAC) सत्येंद्र जैन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
🔴 क्या है पूरा मामला?
➡️ एक निजी स्कूल संचालक ने शिकायत की थी कि स्कूल से जुड़ी CM हेल्पलाइन शिकायत को बंद कराने के बदले BAC द्वारा लगातार ₹10,000 की मांग की जा रही थी।
➡️ शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने ट्रैप की योजना बनाई।
➡️ मंगलवार शाम ICH रोड के पास जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने तुरंत पकड़ लिया।
➡️ हाथ धुलाने पर गुलाबी रंग आना रिश्वत लेने का पुख्ता सबूत माना गया।
⚖️ अब क्या होगा?
➡️ आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
➡️ आगे की जांच जारी
➡️ शिक्षा विभाग में मची खलबली
📢 संदेश साफ है — रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं!
सतर्क नागरिक, सक्रिय लोकायुक्त और जवाबदेह प्रशासन ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगा सकते हैं।
अमित मिश्रा _ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला

