रायपुर
रायपुर पुलिस की बड़ी चोट: खरोरा पुलिस ने गांजा तस्कर की 1.5 करोड़ की संपत्ति की कुर्क, टीआई के.के. कुशवाहा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नशा तस्करों के खिलाफ रायपुर पुलिस का ‘जीरो टॉलरेंस’ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में खरोरा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरार गांजा तस्कर राकेश वर्मा की करीब 1.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को सफेमा (SAFEMA) के तहत कुर्क कर दिया है। इस पूरी कार्रवाई का सफल संचालन खरोरा थाना प्रभारी (TI) के.के. कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया।
कार्रवाई का पूरा घटनाक्रम
यह पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 308/25 (धारा 20बी, नारकोटिक एक्ट) से जुड़ा है। पुलिस की सक्रियता के चलते 20 दिसंबर को ग्राम छडिया में दबिश दी गई थी।
गिरफ्तारी और जब्ती: थाना प्रभारी के.के. कुशवाहा की टीम ने मौके से आरोपी मोहन सिंग कोशले को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 27.894 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसका बाजार मूल्य 4,18,410 रुपये बताया गया है।
सरगना का नाम आया सामने: पुलिसिया पूछताछ में मोहन ने स्वीकार किया कि वह मुख्य तस्कर राकेश वर्मा (निवासी खपरीडीहखुर्द) के लिए काम करता है।
टीआई कुशवाहा के नेतृत्व में संपत्ति की पहचान
मुख्य आरोपी राकेश वर्मा की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी के.के. कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इसी बीच, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की अवैध कमाई पर चोट करने के लिए उसकी संपत्ति का ब्यौरा जुटाया गया।
जांच में आरोपी के नाम पर 13 विभिन्न भूखंड (प्लॉट) मिले। सोमवार को खरोरा पुलिस ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर इन संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया पूरी की। जब्त की गई इस अचल संपत्ति की अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।
अपराधियों में खौफ का माहौल
थाना प्रभारी के.के. कुशवाहा ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस केवल आरोपियों को जेल भेजने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि तस्करी के धन से अर्जित हर एक संपत्ति को कानून के दायरे में लाकर जब्त किया जाएगा। इस कार्रवाई से इलाके के अन्य अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट:मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

