*रिपोर्टर जितेंद्र सोलंकी आष्टा जिला सीहोर
जावर थाना प्रभारी नीता देअरवाल के नेतृत्व में जावर पुलिस ने 48 लाख रुपये की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह चोरी ग्राम कजलास निवासी अतुल जैन के घर हुई थी, जहां से 30 तोला सोना, करीब 3 किलो चांदी और नगद राशि चोरी कर ली गई थी।
जानकारी के अनुसार, अतुल जैन 2 दिसंबर को ग्वालियर शादी में गए थे।
6 दिसंबर को लौटने पर घर का सामान बिखरा मिला और अलमारी का ताला टूटा हुआ था।
इस पर थाना जावर में अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, साइबर साक्ष्य और मुखबिर तंत्र से अहम सुराग मिले।
शक मजदूर शादाब शाह पर गया, जो घटना के बाद अचानक महंगा खर्च करता नजर आया। पूछताछ में उसने अपने साथी सलमान उर्फ सुल्तान के साथ चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपियों ने निर्माण कार्य के दौरान मिली जानकारी का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सोना, चांदी और 1.24 लाख रुपये नगद बरामद कर लिए हैं।
इस सफलता में जावर थाना पुलिस और साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।

