रायपुर:
अवैध शराब की तस्करी करते एक गिरफ्तार, क्षेत्र के कुख्यात बदमाश की संलिप्तता आई सामने
राजधानी पुलिस ने अवैध नशा कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। कोतवाली थाना क्षेत्र और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर एक युवक को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
रेड कार्यवाही और बरामदगी: पुलिस को सूचना मिली थी कि कालीबाड़ी चौक के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। ACCU की 10 सदस्यीय विशेष टीम ने मौके पर दबिश देकर करण बघेल (36 वर्ष) को हिरासत में लिया। आरोपी के पास से 78 पौव्वा अंग्रेजी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 9,500 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
कुख्यात आरोपी की तलाश जारी: पुलिसिया पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह क्षेत्र के एक कुख्यात बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर के संरक्षण में यह काम कर रहा था। उक्त हिस्ट्रीशीटर पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह वर्तमान में फरार है। पुलिस ने उसकी संलिप्तता की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया है।
यह पूरी कार्यवाही थाना प्रभारी SN सिंह एवं साइबर क्राइम टीम के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

