छिंदवाड़ा देहात थाना पुलिस ने किया अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ ,5 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख का माल जब्त
*
छिंदवाड़ा देहात थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में एक महिला समेत पांच आरोपी शामिल हैं, जिनके तार नागपुर, बालाघाट और सिवनी से जुड़े पाए गए।
🔹 3 दिसंबर को फॉरेस्ट कर्मचारी के सूने घर में चोरी
🔹 सोने-चांदी के जेवरात और टाटा टियागो कार उड़ाई
🔹 20 दिसंबर को सौंसर के पास क्रेटा कार के साथ पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से —
🚗 क्रेटा कार (₹7 लाख)
🚗 टाटा टियागो (₹1 लाख)
💍 सोने-चांदी के जेवर (₹3 लाख)
➡️ कुल 11 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया है।
📌 पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल की। पहले नकली माल देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती के बाद असली जेवरात बरामद हुए।
👮♂️ देहात थाना पुलिस, साइबर सेल और फिंगरप्रिंट यूनिट की अहम भूमिका
🏆 एसपी ने पूरी टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
⚠️ पुलिस के अनुसार, आरोपियों पर महाराष्ट्र में 26 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
👉 छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी सफलता, अपराधियों पर सख्त शिकंजा! ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

