रायपुर
भक्ति और जनसेवा का संगम: स्टेशन रोड के ‘संकटमोचन हनुमान मंदिर’ का प्रसाद पहुँचा जन-जन तक
रायपुर। राजधानी के स्टेशन रोड, नर्मदापारा स्थित सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर समिति द्वारा श्रद्धा और सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश की जा रही है। मंदिर समिति द्वारा आयोजित साप्ताहिक भंडारे का प्रसाद अब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों तक सुलभता से पहुँच रहा है।
इसी कड़ी में, शनिवार को आयोजित भंडारे का प्रसाद NCP (SP) के प्रदेश संयोजक पुरुषोत्तम पांडे के कार्यालय के समीप वितरित किया गया। इस पुनीत कार्य में पुरुषोत्तम पांडे ने स्वयं उपस्थित रहकर राहगीरों और स्थानीय जनता को प्रसाद ग्रहण कराया।
सेवा की निरंतरता
इस अवसर पर पुरुषोत्तम पांडे ने मंदिर समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा:
“कुबेर राठी (भैया) द्वारा हर शनिवार को पूरी श्रद्धा के साथ भंडारे के प्रसाद का थैला हमारे कार्यालय भिजवाया जाता है। इसके माध्यम से हम इस पावन प्रसाद को स्थानीय जनता और जरूरतमंदों तक पहुँचाने में एक माध्यम की भूमिका निभा पा रहे हैं।”
आभार एवं सराहना
पांडे ने इस निरंतर जनसेवा के लिए कुबेर राठी का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आस्था के साथ सेवा का यह समन्वय समाज के लिए प्रेरणादायी है। मंदिर समिति के इस अभियान से न केवल लोगों की श्रद्धा जुड़ी है, बल्कि यह सामुदायिक सेवा का एक सशक्त उदाहरण भी बन गया है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

