रायपुर
नर्मदापारा में भक्ति और सेवा का संगम: सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में भव्य भंडारा
राजधानी के नर्मदापारा स्थित सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में आज श्रद्धा और उत्साह के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर समिति द्वारा आयोजित यह पुनीत कार्य विगत कई वर्षों की गौरवशाली परंपरा को जीवंत बनाए हुए है।
मुख्य आकर्षण एवं जानकारी:
निरंतरता: समाजसेवी कुबेर राठी द्वारा वर्ष 2009 से इस भंडारे का आयोजन अनवरत किया जा रहा है।
रायपुर ब्यूरो चीफ मयंक श्रीवास्तव से चर्चा के दौरान समिति के सदस्य संदीप बोहरे ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में समरसता और सेवा भाव को बढ़ावा देना है।
भक्तों की उपस्थिति: बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर महाप्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर समिति के सदस्य संदीप बोहरे ने बताया कि
“यह आयोजन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि सेवा और विश्वास का प्रतीक है जो बीते 15 वर्षों से अनवरत जारी है।”
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

