इंदौर
सराहनीय कार्य दिन दहाडे फायरिंग करने वाले 3 शूटर गिरफ्तार
दिनांक 13.12.2025 को प्रति विनय पाटीदार (निवासी रंगवासा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई,, दो नकाबपोश बिना नंबर की काली एक्टिवा पर आए और उस पर फायर कर फरार हो गए,,उक्त घटना पर पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया ,,अति. पुलिस आयुक्त अमित सिंह एवं पुलिस उपायुक्त जोन 01 कृष्ण लालचंदानी सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग गाँधी नगर श्रीमती नीधी सक्सेना एवं थाना प्रभारी राऊ राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।जांच के दौरान पता चला कि घटना से एक दिन पहले फरियादी का पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालकर संदिग्ध दीपक कहार (उज्जैन) की पहचान सुनिश्चित होने पर तकनीकी साक्ष्य व सीसीटीवी के आधार पर संदेही दीपक को हिरासत में लिया , आरोपी राज ने पिता का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था,,आरोपी ने खुलासा किया कि उसके मालिक राज बडगुजर ने पार्किंग मालिक विनय पाटीदार को मारने की योजना बनाई थी। आरोपी राज ने राहुल मालवीय के साथ मिलकर वारदात की थी,,पूछताछ में मिली जानकारी पर उज्जैन-देवास बायपास शिप्रा ब्रिज के पास घेराबंदी कर शेष दो आरोपियों को पकड़ लिया,,पुलिस ने तीनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल और बिना नंबर की एक्टिवा सहित गिरफ्तार कर लिया,
इस प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी राऊ निरी. राजपाल सिंह राठौर, उनि प्रवीण जाधव, प्र.आर. बलराम चौहान, प्र.आर. अजय चौहान, आर. देवेन्द्र, आर. नारायण, आर. कमलेश, आर. जितेन्द्र और आर. राजाराम एवं सायबर से आर. गोवर्धन बघेल, आर. प्रशांत मण्डलोई, आर. अमित खत्री एवं म.आर. आरती राजपूत का विशेष योगदान रहा
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा इंदौर

