-प्रेस नोट-
सुवासरा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
बलात्कार के प्रकरण मे 10 माह से फरार 5000 रुपये के ईनामी आरोपी को मानसा (पंजाब) से किया गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे फरार ईनामी बदमाशो की धरपकड़ के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करने हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को निर्देशीत किया गया था । जो इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व अअपु सीतामऊ दिनेश प्रजापति के निर्देशन मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी सुवासरा व गठित टीम द्वारा दिनांक 06.02.2025 से फरार 5000 रुपये के ईनामी आरोपी गुरप्रीत सिंह पिता पुरनसिंह राय सिक्ख उम्र 30 साल निवासी खेरा कला थाना सरदुलगढ़ जिला मानसा पंजाब को मानसा से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 06.02.2025 को फरियादीया ने आरोपी गुरप्रीत सिंह पिता पुरनसिंह राय सिक्ख निवासी खेरा कला थाना सरदुलगढ़ जिला मानसा पंजाब के विरूद्ध शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसकी रिपोर्ट पर से थाना सुवासरा पर अपराध क्रमांक 75/25 धारा 69 बी एन एस 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । आरोपी गुरप्रीत सिंह की काफी तलाश की किन्तु आरोपी दीगर राज्य पंजाब का होने से पुलिस गिरफ्त मे नही आया जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के द्वारा फरार आरोपी के विरूद्ध 5000 रूपये का ईनामी उद्घोषणा आदेश जारी किया गया ।
फरार आरोपी के संबंध मे तकनीकी साक्ष्य प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी सुवासरा द्वारा टीम का गठन कर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर प्रकरण मे विगत 10 माह से फरार चल रहे आरोपी गुरप्रीत सिंह पिता पुरनसिंह राय सिक्ख उम्र 30 साल निवासी खेरा कला थाना सरदुलगढ़ जिला मानसा पंजाब को मानसा (पंजाब) से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।
सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी सुवासरा , उनि भारत कटारा चौकी प्रभारी रूनिजा , उनि रितेश नागर प्रभारी सायबर सेल मन्दसौर व उनकी टीम , प्रआर 136 सुरेन्द्र चौधरी , आऱक्षक 381 गोविन्द सिंह , आऱक्षक 815 मोतीलाल का विशेष योगदान रहा है ।
मंदसौर से
अनिल पोरवाल
संजय डपकरा की रिपोर्ट

