नगर निगम की जनसुनवाई से संतुष्ट होकर बाहर निकले शांता राव, सुशील कुमार सिंह, मनोज सबरवाल, भूमा रैकवार सहित अन्य आवेदकों के चेहरे पर दिखाई दी मुस्कान
जनसुनवाई में आए आवेदकों को मिली राहत, अतिक्रमण, भवन और सफाई के आवेदन पत्रों के अलावा अन्य कार्यो का मौके पर ही किया गया निराकरण
नगर निगम मुख्यालय की जनसुनवाई में 30 और संभागों में प्राप्त 48 आवेदनों पर की गई त्वरित कार्यवाही
जबलपुर। नगर निगम मुख्यालय में आज दिनांक 16 दिसम्बर 2025 मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए वहीं 16 संभागों में 48 पत्र प्राप्त हुए, जिनका त्वरित निराकरण कराया गया और नागरिकों को राहत प्रदान की गयी। जनसुनवाई में अतिक्रमण, भवन और मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतें प्रमुख रहीं। जनसुनवाई हॉल में निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार, अपर आयुक्त अरविन्द शाह ने प्रातः 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई की गयी और मौके पर ही सबका निराकरण कराया गया। इसी प्रकार संभागीय कार्यालय से भी प्राप्त जानकारी के आधार पर संभाग क्रमांक 1 से 16 तक की जनसुनवाई में 48 प्रकरण प्राप्त हुए। सभी प्रपत्रों पर तत्काल कार्यवाही की जाकर नागरिकों को राहत प्रदान की गयी। नगर निगम की जनसुनवाई से संतुष्ट होकर बाहर निकले शांता राव, सुशील कुमार सिंह, मनोज सबरवाल, भूमा रैकवार सहित अन्य आवेदकों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी।
निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने समस्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय प्रमुखों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर आयुक्त अरविंद शाह, व्ही.एन. वाजपेई, मनोज श्रीवास्तव, उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, जनसुनवाई प्रभारी सहायक आयुक्त वेद प्रकाश, बाजार अधीक्षक राजेन्द्र दुबे, राजस्व अधीक्षक इंद्र कुमार वर्मा, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, सहित सुनील दुबे, महेश शर्मा, सतीश मिश्रा, रंजू, जयवंत तथा समस्त विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे। अधिकारियों की उपस्थिति ने यह सुनिश्चित किया कि प्राप्त शिकायतों को तत्काल संबंधित विभागों में प्रेषित कर दिया जाए ताकि नागरिकों को अनावश्यक विलंब का सामना न करना पड़े।
चेतन तिवारी शानू
जिला ब्यूरो जबलपुर
पुलिसवाला न्यूज़

