नेत्र शिविर का निशुल्क कैंप आयोजित किया गया –
विदिशा – नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा स्वर्गीय पिताजी शिवलाल जी माहेश्वरी माताजी स्वर्गीय श्रीमती निर्मला देवी महेश्वरी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र प्रमोद महेश्वरी श्री प्रकाश महेश्वरी ,और परिवार के विशेष सहयोग से हितकारिणी धर्मशाला मे 15 दिसम्बर 2025 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नेत्र शिविर का निशुल्क कैंप आयोजित किया गया ! समिति द्वारा महेश्वरी जी का सम्मान शाल श्री फल और फूल माला पहनाकर किया गया और सहयोग के लिये आभार माना !
शिविर में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर हरि प्रसाद विदिशा सेंटर प्रतिनिधि रविंद्र रघुवंशी एवं रिसेप्शनिस्ट नीतू श्रीवास्तव और भोपाल से आए डॉक्टर नीरज द्विवेदी, हितेश मिचलानी ने 212 मरीजों की ओपीडी की गई इसमें से 77 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए बस द्वारा सेवा सदन बैरागढ़ भेजा गया एवं 105 नेत्र रोगियों को जांच पश्चात निशुल्क दवाइयां दी गई तथा 30 नेत्र रोगियों को चश्मा बनवाने के लिए परामर्श दिया गया इसमे सिनर्जी संस्थान के डाक्टर सचिन अग्रवाल, बुलबुल मोर्या , प्रिया वंशकार , संजू दांगी, रोहित विश्वकर्मा, राहुल नामदेव का सहयोग रहा।
इस मौके पर नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह, समिति के सह सचिव विनीत अरोरा,
दयाशंकर जायसवाल, ब्लड प्रेशर जांच सहयोगी महेंद्र सिंह सूर्यवंशी , राधे श्याम साहू प्रवक्ता राजकुमार मलकानी , प्रकाश वाधवानी, राम गोपाल गुप्ता , सुरेश ताम्रकार, विजय भावसार, नेतराम मिश्रा, प्रदीप नेमा, जितेंद्र दाॅगी ,चन्द्रशेखर ताम्रकार, रवीन्द्र जैन, देवी प्रसाद भावसार, देवी लाल कुशवाह हितकारिणी धर्मशाला मैनेजर रामबाबू दुबे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पुलिसवाला डेस्क

