बिलासपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 4 थानों के प्रभारी और ACCU इंचार्ज बदले गए
बिलासपुर, (छत्तीसगढ़): बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने जिले के चार थाना प्रभारियों समेत एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) के प्रभारियों का तबादला कर दिया है। यह बड़ा फेरबदल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रजनेश सिंह के निर्देश पर किया गया है।
एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कुल आठ पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
तबादले की मुख्य बातें:
चार थाना प्रभारी प्रभावित हुए हैं।
महत्वपूर्ण एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) के प्रभारी भी बदले गए हैं।

माना जा रहा है कि यह फेरबदल प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने यह कदम पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया है। तबादला सूची में शामिल अधिकारियों को तुरंत अपने नए पदभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला ब्यूरो – शंकर अधीजा
क्राइम रिपोर्टर – राजा जंक्यानी

