सिंधी प्रीमियर लीग 2026 का भव्य आगाज, 16 टीमों की सूची हुई अंतिम
ड्रा सिस्टम से 5 नई टीमों का चयन, आयोजन 4 से 11 जनवरी तक
बिलासपुर, 7 दिसम्बर 2025।
सिंधी समाज की प्रतिष्ठित खेल सिंधी सेंट्रल युवा विंग, बिलासपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता धीरा सिंधी प्रीमियर लीग (SPL) 2026 का आज विधिवत विमोचन करते हुए शेष बची 5 टीमों का चयन ड्रॉ सिस्टम (पर्ची प्रणाली) के माध्यम से पूर्ण किया गया। यह चयन समाज की एक छोटी बच्ची द्वारा चिट निकालकर पारदर्शी ढंग से किया गया, जिसे सभी युवा टीम सदस्यों एवं टीम ओनर्स की उपस्थिति में घोषित किया गया।
ड्रा सिस्टम से जिन 5 टीमों का चयन हुआ है, उनके नाम इस प्रकार हैं—
वैष्णवी ज्वेलरी
सूरज विधानी
मनीष डोडवानी
तरुण जैसवानी
गौरव रावलानी
इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा सभी चयनित टीमों, खिलाड़ियों एवं टीम ओनर्स का स्वागत करते हुए अध्यक्ष रॉबिन वाधवानी द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी गईं।
इस वर्ष SPL में 16 टीमें भाग लेंगी
इस वर्ष सिंधी प्रीमियर लीग 2026 में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिनके सभी टीम ओनर्स के नाम आज अंतिम रूप से तय कर लिए गए। क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए इस वर्ष कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से पिछले वर्ष की 11 टीमों को निरंतरता दी गई, जबकि शेष 25 टीमों में से आज 5 टीमों का चयन पर्ची के माध्यम से किया गया।
SPL का इतिहास और उद्देश्य
सिंधी प्रीमियर लीग की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी। धीरे-धीरे यह आयोजन समाज में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और युवाओं को मंच प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम बन गया।
वर्ष 2025 में 12 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे से 11 टीम यथावत इस वर्ष शामिल हुई व एक टीम ने नाम वापस लिया। युवाओं को और अधिक अवसर देने एवं समाज को और मजबूत रूप से एकजुट करने के उद्देश्य से इस वर्ष 4 नई टीमों को और जोड़ा गया, जिससे अब SPL 2026 में कुल 16 टीमें शामिल हो गई हैं।
इसके साथ ही पूर्व वर्षों में कुछ समाज के खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सके थे, उनकी निराशा को दूर करने और उन्हें पुनः जोड़ने के उद्देश्य से टीमों की संख्या बढ़ाई गई।
4 जनवरी से 11 जनवरी तक होगा आयोजन
धीरा सिंधी प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन 4 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 तक गांधी चौक स्थित मिनी स्टेडियम में किया जाएगा।
आज 7 दिसम्बर 2025 को प्रतियोगिता की रूपरेखा, संचालन व्यवस्था और पारदर्शिता को लेकर आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मैचों के आयोजन, अनुशासन, समय-सारिणी एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
समाज को एकजुट करने का माध्यम SPL
इस क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सिंधी समाज को एकजुट करना, भाईचारा बनाए रखना, युवा प्रतिभाओं को मंच देना और खेल के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। SPL अब केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि समाज की एकता, अनुशासन और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बन चुका है।
आयोजन समिति द्वारा सभी खिलाड़ियों, टीम ओनर्स, युवा साथियों एवं समाजजनों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया ।
जिला ब्यूरो – शंकर अधीजा
क्राइम रिपोर्टर – राजा जंक्यानी

