छिंदवाड़ा में दो दिन का फिल्म समारोह – संगीत, सिनेमा और धर्मेन्द्र की जिंदगी पर खास कार्यक्रम
छिंदवाड़ा में 13 और 14 दिसंबर को संस्कृति विभाग के द्वारा दो दिन का फिल्म स्मृति समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शासकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम (खजरी रोड) में होगा।
समारोह स्व. श्रीराम ताम्रकर और सुनील मिश्र को समर्पित रहेगा।
📌 क्या-क्या होगा इन 2 दिनों में?
🎞️ 13 दिसंबर (पहला दिन)
दोपहर 3 बजे: फिल्म “कारवाँ” का प्रदर्शन
शाम 6:30 बजे:
✔️ “आरके स्टूडियो की फिल्मों का संगीत” पर व्याख्यान – डॉ. राजीव श्रीवास्तव
✔️ “नासिर हुसैन और उनकी फिल्मों का सदाबहार संगीत” – पंकज राग
रात को नाट्य मंचन: “गजमोक्ष”
14 दिसंबर (दूसरा दिन)
दोपहर 3 बजे: फिल्म “सत्यकाम”
शाम 5:30 बजे:
✔️ “एआई और सिनेमा का भविष्य” – समय ताम्रकर
✔️ “धर्मेंद्र – संघर्षों से सुपरस्टार तक” – अरुण ठाकरे
रात 7 बजे: नाटक “ऐसे रहो की धरती”
यह कार्यक्रम संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। *ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा
