कब तक बनेगी सड़के? वार्ड वासी है परेशान
रिपोर्ट इनायत अहमद
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली अंतर्गत वार्ड नंबर 10 झिरिया मोहल्ला में कई दिनों से सड़क बनने को है लेकिन ठेकेदार की मनमानी से आज तक सड़क नहीं बन पा रही है। रोजाना लोगों को आने जाने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन ठेकेदार को क्या फर्क पड़ता है वो तो अपनी ही मनमानी करता है। छोटे छोटे बच्चे खेलने के लिए निकलते है और खराब रोड की वजह से वो आए दिन चोटिल होते है आखिर बच्चे और बड़े बूढ़े लोग कहा जाए। लोगों की मांग है कि सड़क जल्दी बनाया जाए ठेकेदार अपनी मनमानी न दिखाए या
फिर ये सड़क का काम का ठेका किसी और ठेकेदार को दे दिया जाए। वार्ड के लोगों में बड़ी ही उदासी दिखाई देती है। हम आपको बताना चाहेंगे कि सड़क कार्य में लगने वाली सामग्री जैसे कि रेत और गिट्टी सड़क पर ही पड़े हुए है जिससे वार्ड वासियों को आवागमन में दिक्कतें जाती है। कभी किसी व्यक्ति को अगर इमरजेंसी एम्बुलेंस की जरूरत पड़ जाए तो वो एम्बुलेंस सड़क खराब होने की वजह से अंदर आ ही नहीं सकती जिसकी वजह से व्यक्ति की जान भी जा सकती है। देखना यह है कि सड़क कब तक बनेगी।
वार्ड वासियों का कहना है।
समय से सड़क बनाई नहीं जा रही है कई दिनों से आवागमन में दिक्कतें हो रही है ठेकेदार अपनी मनमानी करता नजर आ रहा है आखिर कब तक मनमानी चलेगी क्यों इस कार्य को वही के वही रोका गया है आखिर वजह क्या है।







