रायपुर:
पंचतत्व में विलीन हुईं प्रकाश कौर होरा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा की माताजी श्रीमती प्रकाश कौर होरा का 3 दिसंबर (बुधवार) को निधन हो गया। उनके निधन से होरा परिवार, परिचितों और समूचे सिख समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।
भावभीनी श्रद्धांजलि: आज हुआ अंतिम संस्कार
श्रीमती प्रकाश कौर होरा का अंतिम संस्कार गुरुवार को रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित मुक्तिधाम में संपन्न हुआ। इस दुःखद घड़ी में, अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
इस दौरान प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, सिख समुदाय के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ पत्रकारों और खेल जगत से जुड़े अधिकारियों सहित हजारों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोकाकुल होरा परिवार को ढांढस बंधाया।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़







