श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी बलदाऊ जी सुभद्रा जी का विग्रह मूर्ति शनि मंदिर मझौली होगा

0

श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी बलदाऊ जी सुभद्रा जी का विग्रह मूर्ति शनि मंदिर मझौली होगा

पुलिसवाला न्यूज
मझौली/जबलपुर

आगामी 19 जनवरी से शुरू होने जा रहे ॐ श्री श्रीं मां अम्बा शतचंडी यज्ञ में आज की बैठक में एक महत्वपूर्ण विषय आया है कि श्री विष्णु वराह महाप्रभु जी के नगर मझौली में यज्ञ के दौरान,, श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी बलदाऊ जी सुभद्रा जी का विग्रह मूर्ति,,भी शनि मंदिर श्री पालदीगर,, आश्रम बाजार प्लाट में स्थापित होगे
जगन्नाथ महाप्रभु जी भगवान की मूर्ति , नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, श्री गोलू सोनी रज्जू सोनी मनीष सोनी इनके द्वारा,, अपने पिता स्व श्री भोलाराम जी सोनी,,माता जी स्व पुष्पा सोनी जी की स्मृति में,, स्थापित कराई जाएगी,, श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की मूर्ति प्रतिष्ठा यज्ञ उत्सव के दौरान होगा,जो मूर्ति 19 जनवरी यज्ञ की शोभायात्रा में शामिल होकर, भागवत मंच यज्ञ स्थल पर नौ दिवस दिन, रखी जाएगी यज्ञ समापन के बाद शनि मंदिर में वैदिक रीति अनुसार संतो के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी
जगन्नाथ महाप्रभु जी की मूर्ति मझौली नगर में स्थापित होने से मझौली नगर में निश्चित भगवान की कृपा नगर मझौली अवश्य बनेगी,,जय जगन्नाथ महाप्रभु

विधि रिपोर्ट – दीपक कुमार साहू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here