इंदौर
इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट ना पहनने पर सख्त कार्यवाही की
बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 605 वाहन चालकों पर की चालानी कार्यवाही,,यातायात व सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोटों से होने वाली मौतों पर अंकुश तथा नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के साथ बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त 605 दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की यातायात बाधित करने वाले 159 वाहनों पर की कार्यवाही की इंदौर ट्रैफिक पुलिस की सभी नागरिकों से विनम्र अनुरोध है कि
1. वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही खड़ा करें।
2. सड़क किनारे, बाजार क्षेत्रों, अस्पतालों, बस स्टॉप्स और मुख्य चौराहों के आसपास अनधिकृत पार्किंग न करें।
3. गलत पार्किंग न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि आपातकालीन सेवाओं एवं आम जनता की सुविधा में भी बाधा उत्पन्न करती है।ट्रैफिक पुलिस ने सभी जनता से अपील की अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें और यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा इंदौर







