सिहोरा जिला आंदोलन की जबरदस्त शुरुआत — क्रमिक भूख हड़ताल हुई प्रारंभ, प्रशासन को खुली ललकार,

0

सिहोरा जिला आंदोलन की जबरदस्त शुरुआत — क्रमिक भूख हड़ताल हुई प्रारंभ, प्रशासन को खुली ललकार,
आज निकलेगी “सिहोरा स्वाभिमान” वाहन रैली

सिहोरा।
सिहोरा जिला गठन को लेकर बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। क्रमिक भूख हड़ताल के साथ सिहोरा जिला आंदोलन की शुरुआत इतनी जबरदस्त रही कि सुबह से शाम तक पूरे शहर में जोश और आक्रोश दोनों दिखाई दिए।

पूरा दिन आंदोलनकारी प्रशासन को सिहोरा जिला बनाने की खुली ललकार देते रहे, और बस स्टैंड से लेकर प्रमुख चौराहों तक “जिला दो — न्याय दो” के नारे गूंजते रहे।

भाजपा के अनेक नेताओं ने दिया समर्थन

आश्चर्यजनक रूप से आज आंदोलन को भाजपा के कई स्थानीय नेताओं ने भी खुलकर समर्थन दिया। नेताओं ने क्रमिक भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचकर कहा कि सिहोरा जिला जनता की जनभावना है और इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए।

महिलाएं भी आज देंगी शक्ति समर्थन

आमजन के साथ अब महिलाएं भी आंदोलन में मजबूती से उतर रही हैं। जानकारी के अनुसार, आज बड़ी संख्या में महिलाएं भी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगी, जिससे आंदोलन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।

शाम 4 बजे निकलेगी “सिहोरा स्वाभिमान” वाहन रैली

आंदोलनकारियों ने घोषणा की है कि आज शाम 4:00 बजे “सिहोरा स्वाभिमान” वाहन रैली निकाली जाएगी। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरकर सरकार तक सिहोरावासियों का संदेश पहुंचाएगी।

स्थानीय युवाओं, सामाजिक संगठनों और बाजार व्यापारियों ने रैली को सफल बनाने के लिए लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

सिहोरा में उबाल

बुधवार को दिखी भीड़ और उत्साह इस बात का संकेत है कि अब सिहोरा जिला आंदोलन नई गति पकड़ चुका है। जनता का कहना है कि यह आंदोलन आश्वासनों का झुनझुना लेने नही बल्कि सिहोरा जिला का हक लेने के लिए शुरू हुआ है।

ये बैठे क्रमिक भूख हड़ताल पर –

प्रकाश पांडे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, रामजी शुक्ला,अनिल जैन, शिशिर पांडे,बब्लू सोनी,गोरीहर राजे,निशार अहमद अंसारी,मोहन सोंधिया, मूलचंद विश्वकर्मा,आनंद प्रकाश जैन,अतुल जैन,रमा चौरसिया, कृष्ण कुमार कुररिया,चिंटू ठाकुर, राजेन्द्र गर्ग,अनिल दाहिया,भरत नामदेव,बनवारी गुप्ता, अनिल खम्परिया,डल्ली सेठ, लक्ष्मी नारायण पटेल,देव शुक्ला, नासिर खान, शिवकुमार गर्ग,मदन मोहन रजक,भावेश गुप्ता, निखिल आहूजा,संतोष तिवारी आदि शामिल
🖋️ पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here