रायपुर
सरकारी कार्य में बाधा: रायपुर में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान महिला ने बीएलओ से की मारपीट, वीडियो वायरल
राजधानी रायपुर के काली माता वार्ड में मतदाता पुनरीक्षण अभियान (Special Summary Revision – SIR) के दौरान एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीएलओ के साथ गाली-गलौज और हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसने क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है।
विवाद का कारण: फॉर्म पहुंचाने में हुई देरी
जानकारी के अनुसार, विवाद एसआईआर फॉर्म (मतदाता सूची पुनरीक्षण फॉर्म) को घर पर पहुंचाने में हुई छोटी सी देरी को लेकर शुरू हुआ।
महिला ने बीएलओ से फॉर्म घर तक पहुंचाने की मांग की थी।
बीएलओ के पहुंचने में थोड़ी देर होने पर महिला भड़क गई।
मौके पर ही उसने बीएलओ को अपशब्द कहे, गाली-गलौज की और हाथापाई शुरू कर दी।
वायरल वीडियो में दिखी धक्का-मुक्की
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि महिला बीएलओ को लगातार धमकी दे रही है और उसे धक्का मार रही है। यह घटना सरकारी कर्मचारी के प्रति असभ्य और आपत्तिजनक व्यवहार को दर्शाती है, जबकि बीएलओ मतदाता सूची को अपडेट करने जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य में लगे हुए थे।
स्थानीय लोगों में गुस्सा
इस घटना के बाद, वार्ड के स्थानीय निवासियों ने महिला के इस निंदनीय व्यवहार की कड़ी आलोचना की है। लोगों ने मांग की है कि एक सरकारी कर्मचारी को अपने कर्तव्य का पालन करते समय इस तरह के दुर्व्यवहार का सामना नहीं करना चाहिए और प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
क्या होगी कानूनी कार्रवाई?
हालांकि, खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बीएलओ या निर्वाचन आयोग की ओर से इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत या एफआईआर दर्ज कराई गई है या नहीं। सरकारी कार्य में बाधा और लोक सेवक पर हमला एक गंभीर अपराध है, और माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग जल्द ही इस घटना का संज्ञान लेगा।?
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

