छिन्दवाड़ा पुलिस का कॉम्बिंग आपरेशन एक ही रात्रि में 132 वारंटी गिरफ्तार, एसपी श्री अजय पांडे जी के निर्देशन में कार्यवाही
कॉम्बिंग गश्त के दौरान छिन्दवाड़ा में 30 स्थायी व 102 गिरफ्तारी सहित कुल 132 वारंटियों को किया गिरफ्तार तथा 127 गुण्डा, 80 निगरानी, 02 जेल से रिहा आरोपियों, 01 जिला बदर के आरोपी एवं 49 कबाड़ियों की सघन चेकिंग ।
*शराब की तस्करी/ खुले स्थान शराब पीने वाले 22 व्यक्तियों से 135 लीटर अवैध शराब जप्त करते हुए आरोपियों पर सख्त प्रभावी कार्यवाही ।* *थाना क्षेत्र में गुम हुये व्यक्तियों की तलाश कर 12 गुम इंसान दस्तयाब कर परिजनो से मिलाया ।
*प्रदेश स्तरीय रात्रि काम्बिंग गश्त के संबंध में पुलिस मुख्यालय भोपाल (म.प्र.) द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियो की निरंतर… धरपकड़ व अवैध कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों / अपराधियों तथा अपराधों पर अंकुश लगाने व जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने व आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरें के निर्देशन में विशेष ऑपरेशन चलाकर निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश पर छिंदवाड़ा में दिनांक 29-30.11.2025 को रात्रि में शहर व देहात के थाना क्षेत्रो पर कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान कॉम्बिंग गस्त अनुभागवार पुलिस बल को अलग–अलग स्थानो पर एकत्रित किया जाकर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा पुलिस बल को ब्रीफ किया गया उसके बाद अलग–अलग क्षेत्रो में कॉम्बिंग गस्त के लिये रवाना किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड़ हेतु प्रत्येक थाने में अलग-अलग पुलिस टीम तैयार कर वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर तकनीकी शाखा (सायबर सेल) के सहयोग एवं नाकाबंदी / दबिश देकर एक ही रात्रि में औचक नाईट काम्बिंग ऑपरेशन चलाकर 30 स्थायी व 102 गिरफ्तारी , इस प्रकार कुल 132 वारंटियो को दबिश / घेराबंदी / नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया, सभी गिरफ्तारशुदा वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं ।
जिलें में सर्वाधिक वारंट की तामीली के क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के नेतृत्व में थाना कुंडीपुरा द्वारा कांबिग गस्त के दौरान लगातार टीम गठित कर सर्वाधिक वारंट तामील किया गया, जिसमें 06 स्थायी व 12 गिरफ्तारी, कुल 18 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया हैं,
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चौरई भारती जाट के नेतृत्व में थाना चौरई में 04 स्थायी व 07 गिरफ्तारी, कुल 11 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरवाड़ा श्रीमती कल्याणी वरकड़े के नेतृत्व में थाना अमरवाड़ा में 02 स्थायी व 18 गिरफ्तारी, कुल 20 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वाधिक वारंट तामीली एवं स्थायी वारंट तामील करने वाली पुलिस टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई हैं_ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा







