भीषण सडक हादसे मे हुई बिल्हा के लड़की कि दर्दनाक मौत
बिलासपुर- रायपुर मुख्य मार्ग पर सडक हादसा थमने का नाम हि नही ले रहा। एक्टिवा से बिलासपुर से अपने घर बिल्हा जा रहे बग्गा परिवार के पिता और पुत्री अपनी साइड मे चल रहे थे। पीछे से आ रही ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर जिससे बग्गा जी कि पुत्री कि मौक़े पर हि मौत हो गयी। ठोकर मार कर ट्रक चालक भाग रहा था।जिसे राहगीरों ने पकड़ लिया है। हादसे मे हुई मौत से रायपुर रोड मे लगा जाम। पुलिस मौक़े पर पहुंची । और शव को तुरंत हटाया गया। बग्गा परिवार मे हुई मौत से पुरी बिल्हा शोक व्यक्त कर रहा है।
जिला ब्यूरो -शंकर अधीजा
क्राइम ब्यूरो- राजा जंक्यानी







