छिंदवाड़ा : स्कूल में शराबखोरी व उत्पात, पुलिस ने मुर्गा बनाकर चलाया -2 गिरफ्तार देहात थाना पुलिस की कार्यवाही
छिंदवाड़ा की *शासकीय माध्यमिक शाला कुकड़ाजगत* में रात के समय शराब पीकर बोतलें फोड़ने, तोड़फोड़ करने और उत्पात मचाने वाले दो युवकों पर *देहात पुलिस ने कड़ी कार्रवाई* की है।
📌 प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत *CCTV फुटेज खंगाले*
📌 फुटेज में दो युवक साफ दिखे—दोनों को घर से उठाया गया
📌 स्कूल के ही पूर्व छात्र आरोपी निकले
सबक सिखाने के लिए पुलिस ने आरोपियों को *मुर्गा बनाकर स्कूल परिसर में चलवाया*, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
### 👉 गिरफ्तार आरोपी
* *मयंक पिता अजय रघुवंशी*, उम्र 18 वर्ष,
* *शिवम पिता दिनेश धुर्वे*, उम्र 19 वर्ष,
दोनों पर धारा *170/126(बी), 135(3) BNSS* के तहत केस दर्ज कर अदालत में पेश किया गया।
🚓 कार्रवाई में शामिल टीम:
निरीक्षक एस.एस. राजपूत, सउनि संदीप राजपूत, आरक्षक ब्रजेश पाल, आशीष सिंह, सूरज, उमेश उइके: अमित मिश्रा _ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला PRESS

