रायपुर
गरियाबंद पुलिस द्वारा 29.5 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ एण्ड टू एण्ड कार्यवाही करते हुए विधि से संघर्षरत बालक सहित 09 आरोपियों को किया गया, गिरफ्तार।
अब तक सप्ताहभर में लगभग 89 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ 17 आरोपियां के विरूद्ध की गई कार्यवाही।
‘‘ऑपरशन निश्चय ’’ के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर अमरेष मिश्रा के दिषा-निर्देष एवं मार्गदर्षन में रेंज स्तर पर ऑपरेशन निश्चय चलाया जा रहा है। जिसके परिपालन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध गांजा, हीरा के साथ वन्य जीवों के तस्करी पर रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। दिनांक 22.11.2025 को थाना प्रभारी फिंगेष्वर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक चार पहिया कार क्रमांक सीजी 05 एपी 4675 में कुछ संदिग्ध लोग अवैध रूप से भारी मात्रा मे मादक पदार्थ गांजा लेकर उड़ीसा से फिंगेष्वर मेन रोड होते हुये राजिम की ओर जा रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के दिषा-निर्देष् एवं मार्गदर्षन में थाना फिंगेष्वर की टीम, साइबर टीम हमराह स्टाफ के अग्रिम कार्यवाही हेतु रवाना हुई थी। मुखबीर के बताये अनुसार वाहन को रोककर चेक किया गया। चेकिंग के दौरान कार क्रमांक सीजी 05 एपी 4675 में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिसका नाम पता पुछने पर कार चालक द्वारा अपना नाम 01) कमलेश निषाद पिता रामजी निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी दानीटोला वार्ड नं0 19 धमतरी थाना व जिला धमतरी छ0ग0 व कार के ड्रायवर सीट के बगल मे बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम 02) राम उर्फ ढोलू सोनकर पिता स्व0 जेठु सोनकर उम्र 27 वर्ष सानिक विध्यवासनी वार्ड नं0 3 धमतरी का होना बताया। उपस्थित गवाहों के समक्ष कार का तलाशी लेने पर कार के डिग्गी में 29.5 किलो ग्राम अवैध गांजा मादक पदार्थ कीमती 14 लाख 50 हजार, 30 हजार नगदी, वाहन की कीमती 05 लाख रूपये, दो मोबाइल 11 हजार कुल 19 लाख 91 हजार रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से अपराध धारा 20 (ख)ए प्प्एब् एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर आरोपी राम सोनकर ने बताया कि उसको जिला दण्डाधिकारी धमतरी के द्वारा दिनांक 28.10.2025 को जिला धमतरी एवं आस-पास के छः जिलों से जिलाबदर किया गया है। जिसमें गरियाबंद जिला भी शामिल है। जिलाबदर होने के बावजूद भी जिला गरियाबंद के सीमा में प्रवेष करने के कारण आरोपी राम सोनकर के विरूद्ध धारा 14 छ.ग. राज्य सुरक्षा अधिनयम 1990 की धारा जोड़ी गई।
विवेचना के दौरान दोनो आरोपियों से पुछताछ करने पर उन्होने बताया कि उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा को जिला धमतरी के के दौरान बताया कि उक्त गांजा मादक पदार्थ को जिला धमतरी के अवैध गांजा तस्करों 01) शुभम खोबरागढे पिता ज्ञानी राम उम्र 26 वर्ष 02) परमेश यादव पिता रमेश यादव उम्र 20 वर्ष 03) प्रवीण ढीमर पिता स्व0 जगदीश ढीमर उम्र 25 वर्ष व एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा नगद रूपये देकर खरीदने हेतु उड़िसा नुआपाड़ा भेजा गया था। जहां पर गिरफ्तार आरोपीगण, अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपियागण 01) निरू ताण्डी 02) सुस्मिता 03) आरबी से उक्त मादक पदार्थ खरीदा था।
प्रकरण में विवेचना के दौरान एण्ड टू एण्ड कार्यवाही करते हुए एवं डीजिटल साक्ष्य के आधार पर जिला धमतरी पुलिस की मदद से धमतरी से अवैध गांजा मगाने वाले आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। आरोपिया आरबी पूर्व में भी थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद के मामले में जनवरी 2022 में 30 किलो ग्राम गांजा के साथ पकड़ाई थी।
ऑपरेशन निश्चय के तहत यह कार्यवाही निकट भविष्य मे भी लगातार जारी रहेगी.
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़

