कासगंज
ग्राम पंचायत सींगपुर में रात में करीब 9 बजे किया गया लगभग 9 लाख रुपये का पेमेंट,
रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज
ग्राम पंचायत की सचिव अनीता निगम के साथ दबंग राजू शाक्य भी था मौजूद,
कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव शाक्य सचिव से मिलीभगत करने के बाद कर रहा था पेमेंट,
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किये वायरल ,
वायरल वीडियो में ग्रामीणों के सवालों के जवाब नहीं दे पा रहीं सचिव अनीता निगम,
सचिव अनीता निगम पर पूर्व में भी लगते रहे हैं भ्रस्टाचार के आरोप,
भ्रस्टाचार के आरोपो के चलते निलंबित भी रहीं हैं सचिव अनीता निगम,
बीती रात के कई वीडियो किये गए सोशल मीडिया पर वायरल,
ग्रामीणों ने लिखित में जिलाधिकारी से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग,
सिढ़पुरा ब्लॉक क्षेत्र के सींगपुर ग्राम पंचायत का पूरा मामला,
बाइट-ग्रामीण
रिपोर्ट-रामेश्वरम गौतम






