घटना का सक्षिप्त विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री अजय पाण्डेय एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री आशीष खरे के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के मार्ग दर्शन में “ऑपरेशन मुस्कान अभियान” के दौरान नाबालिक बालक / बालिकाओं की दस्यबायी हेतु एक टीम का गठन कर लगातार गुमशुदा बालक बालिकाओँ की तलाश पतासाजी के दौरान आज दिनांक 12.11.2025 को थाना कुण्डीपुरा के अपराध क्रमांक 295/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस.की अपह्रता बालिका एवं अपराध क्रमांक 775/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. एवं 776/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. के अपह्रत बालकों को 24 घण्टे के अंदर नागपुर (महाराष्ट्र) जाकर दस्तयाब किया जाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।
विशेष भूमिका:- – महेन्द्र भगत थाना प्रभारी कुण्डीपुरा,उप निरी.अविनाश पारधी चौकी प्रभारी धरमटेकडी प्र.आरक्षक अरूण शर्मा, सुभाष बिसेन, आरक्षक- योगेश मालवी, दीपेश श्रीवास्तव, गजानंद मर्रापे की विशेष भूमिका रही । अमित मिश्रा _ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला






