राजस्व एवं खनिज अमले ने किया बरही के गांवों के क्रेशर खदानों का संयुक्त निरीक्षण

0

राजस्व एवं खनिज अमले ने किया बरही के गांवों के क्रेशर खदानों का संयुक्त निरीक्षण

अवैध परिवहन पर ट्रक किया जब्त

कटनी। राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को बरही तहसील के क्रेशर खदानों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

अधिकारियों के दल ने संयुक्त निरीक्षण में मझगवा, बुजबुजा,करोनदी,बिचपुरा,कन्नौर और आसपास के क्षेत्र में संचालित स्टोन क्रेशरो में खनिज उत्पादन और जमा राजस्व की जांच की । साथ ही खदानों में स्वीकृत सीमा का भी मुआयना किया गया। संचालक खनिज प्रशासन श्री नोबल फ्रेंक और कलेक्टर श्री आशीष तिवारी द्वारा टास्क फोर्स की बैठक में खदानों के ‌निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु दिए निर्देशों के अनुपालन में खनिज और राजस्व अमले द्वारा निरीक्षण किया गया।

तहसील बरही अंतर्गत क्रेशर खदानों का संयुक्त रूप से निरीक्षण में मझगवा, बुजबुजा,करोनदी,बिचपुरा,कन्नौर और आसपास के क्षेत्र में संचालित स्टोन क्रेशरो में खनिज उत्पादन और जमा राजस्व की जांच की गई ।संबंधित क्रेशर संचालकों को सुरक्षित खनन कार्य करने एवं जल छिड़काव करने के निर्देश दिए गए।

अवैध परिवहन पर ट्रक जब्त

निरीक्षण टीम द्वारा ग्राम बुजबुजा के पास पत्थर गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाए गए एक ट्रक को जप्त कर पुलिस थाना बरही में सुरक्षित खड़ा कराया गया। निरीक्षण के दौरान में उपसंचालक खनिज आर के दीक्षित,तहसीलदार बरही आदित्य तिवारी और पवन कुशवाहा सहायक खनिज अधिकारी तथा अन्य विभागीय कर्मचारी
उपस्थित रहे।
🖋️ पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here