राजधानी में श्रद्धा और उल्लास से मना गुरुनानक जयंती (प्रकाश पर्व), गुरुद्वारों में गूंजे कीर्तन एवं लंगर में उमड़े श्रद्धालु

0

रायपुर
राजधानी में श्रद्धा और उल्लास से मना गुरुनानक जयंती (प्रकाश पर्व), गुरुद्वारों में गूंजे कीर्तन एवं लंगर में उमड़े श्रद्धालु
रायपुर।

गुरुनानक देव जी की जयंती (प्रकाश पर्व) सोमवार को राजधानी रायपुर में बड़े ही हर्षोल्लास और गहरी श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर शहर के सभी गुरुद्वारों में सुबह से ही कीर्तन, भजन और अटूट लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

शहर के सभी गुरुद्वारों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा, जहाँ गुरुवाणी और कीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया था। इसी तरह पंडरी स्थित खालसा स्कूल में भी भजन-कीर्तन एवं लँगर का भव्य आयोजन किया गया। यहाँ भी सुबह से ही श्रद्धा का सैलाब देखने को मिला। लोगों ने एक-दूसरे को प्रकाश पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इन समारोहों में कई गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन श्री गुरुचरण सिंह होरा जी भी पंडरी खालसा स्कूल में उपस्थित रहे। पुलिसवाला न्यूज़ के ब्यूरो चीफ मयंक श्रीवास्तव के साथ बातचीत में श्री होरा ने सभी को प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

वहीं, समाजसेवी श्री कुबेर राठी जी भी अपने सहयोगियों के साथ खालसा स्कूल पहुंचे। उन्होंने भी कीर्तन दरबार में मत्था टेका एवं लंगर में प्रसादी ग्रहण की। दिनभर चले इन आयोजनों ने पूरे माहौल को भक्तिमय और आनंदमय बना दिया।
रिपोर्टर: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here